टेरी कॉलेज में स्टूडेंट एक्टिविटी क्लब ने की खेल प्रतियोगिताएं
कुरुक्षेत्र, 19 मार्च (हप्र)
ढांड रोड स्थित टेरी कॉलेज के स्टूडेंट एक्टिविटी क्लब ने बुधवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के बीच टीम वर्क, प्रतिस्पर्धा की भावना और खेल कौशल को बढ़ावा देना था । प्रतियोगिता में ट्रेजर हंट, स्पून रेस, सैक रेस और टग ऑफ वॉर जैसे खेलों का आयोजन किया गया। प्रत्येक खेल ने प्रतिभागियों के धैर्य, चतुराई, शारीरिक क्षमता और टीम वर्क की परीक्षा ली। पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में उमंग और जोश का माहौल बना रहा।
दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों का भरपूर आनंद लिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजयी छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की खेल भावना, रणनीतिक सोच और टीम वर्क की सराहना की। प्रतियोगिता के समापन पर फैकल्टी के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी फैकल्टी सदस्यों ने जोश के साथ भाग लिया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. वीरेंद्र गोयल और चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आर्किटेक्ट गरिमा गोयल ने छात्र क्लब के इस शानदार प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा, ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों का मनोरंजन होता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को भी बल मिलता है।