For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

04:26 AM May 20, 2025 IST
टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थी एवं स्टाफ। -हप्र
Advertisement
यमुनानगर, 19 मई (हप्र)न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों के लिए टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 7वीं की बालिकाओं की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रवनीत व बालकों में वंशदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छठी कक्षा में महक और प्रतीक पहले स्थान पर रहे।
Advertisement

इसी तरह शतरंज प्रतियोगिता कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की गई, उसमें वाणिज ने प्रथम, जशन ने द्वितीय और भुविक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या तोशल ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के मानसिक व शारीरिक विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों की सराहना की। स्कूल डायरेक्टर विकास शर्मा ने कहा कि न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है। कार्यक्रम का समापन सभी विजेताओं को मेडल देकर किया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement