टेक्सटाइल निर्यातकों ने उठाया स्वच्छता अभियान का बीड़ा
पानीपत, 13 दिसंबर (वाप्र)
टेक्सटाइल निर्यातकों ने स्वच्छता अभियान का बीड़ा उठा लिया है। एसोसिएशन ने अभियान के तहत नई लोडिंग ट्रैक्टर-ट्राली उपलब्ध करवाई है। गौरतलब है कि पानीपत के ज्यादातर निर्यातक सेक्टर-29 पार्ट-2 में अपने उद्योग चला रहे हैं। इसी सेक्टर में डाइंग हाउस खुले हुए हैँ। पानीपत डायर्स एसोसिएशन से मिलकर पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन पहले चरण में सेक्टर की सफाई करवाएगी। सड़क किनारे मिट्टी उठाकर उसे सही स्थान पर डलवाया जाएगा। इसी सेक्टर में विदेशी खरीदार टेक्सटाइल उत्पादन खरीदने के लिए पहुंचते हैं। पानीपत एक्सपोर्टस एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल, महासचिव विभू पालिवाल ने बताया कि सेक्टर को साफ रखने का बीड़ा यहां उद्योग चलाने वाले निर्यातकों ने उठा लिया है। नई तकनीक पर आधारित नई लोडिंग ट्रैक्टर-ट्राॅली उपलब्ध करवाई है। अभी तक निगम के सफाई कर्मचारी यह कार्य कर रहे थे। अब मिट्टी उठाने का कार्य नई लोडिंग मशीन से होगा। एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने यह लोडिंग मशीन पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा काे सौंपी। उन्हीं की देखरेख में स्वच्छता का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेंद्र मित्तल, सुरेश तायल, नितिन अरोड़ा, भारत बांगा, विकास चेचरा, मुकेश रेवड़ी, संजीव अरोड़ा, दीपक बजाज और रामप्रताप मौजूद रहे।