टीवी कलाकार करण वीर मेहरा बने ‘बिग बॉस-18' के विजेता
05:00 AM Jan 21, 2025 IST
मुंबई, 20 जनवरी (एजेंसी)लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता करणवीर मेहरा ‘बिग बॉस 18' के विजेता बने हैं। उन्होंने शो में अपने प्रतिद्वंद्वी विवियन डीसेना को हराया। शो के मेजबान बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने रविवार देर रात मेहरा को ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की। मेहरा को ‘शन्नो की शादी', ‘विरुद्ध', ‘अमृत मंथन', ‘टीवी बीवी और मैं' और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और प्रशंसकों श्रेय दिया। मेहरा ने ‘बिग बॉस-18' जीतने के बाद कहा, ‘मैं अपने परिवार से लेकर अपनी मां, अपनी बहन, उसके बच्चों, अपने बहनोई और अपने पिता तक कई लोगों को इसका श्रेय देना चाहूंगा। आज मेरे पिता का जन्मदिन है। इसके अलावा बिग बॉस के दर्शकों को भी, जिन्होंने शो देखा और मेरा समर्थन किया।’ यह पूछे जाने पर कि वह जीत की राशि को कैसे खर्च करेंगे तो अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं अपने कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा में सहयोग करूंगा।'
Advertisement
Advertisement
Advertisement