टीम लीडर 7 लाख कैश लेकर फरार
04:50 AM Jan 23, 2025 IST
मोहाली, 22 जनवरी (हप्र)इंडस्ट्रियल एरिया में डिलिवरी लिमिटेड कंपनी का टीम लीडर कंपनी के 7 लाख 7 हजार 986 रुपये लेकर फरार हो गया। टीम लीडर का काम डिलिवरी करने वाले लड़कों से पैसे इकट्ठे करके उसे कंपनी खाते में जमा करवाना था लेकिन टीम लीडर कैश जमा करवाने की बजाय उसे लेकर फरार हो गया। उसके घर पर ताला लगा हुआ है और फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस मामले में कंपनी अधिकारी मंदीप पूनिया की शिकायत पर ऑपरेशन टीम लीडर पंकज पांडे निवासी एकता कॉलोनी बलौंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंदीप पूनिया ने बताया कि पंकज किशोर पांडे को 22 मार्च 2024 में ऑपरेशन टीम लीडर रखा था। उनकी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में बी-82 प्लॉट में डिलिवरी लिमिटेड कंपनी है। 24 अक्तूबर से 12 नवंबर तक डिलिवरी करने वाले लड़कों ने पांडे के पास 7 लाख 7 हजार 986 रुपये जमा करवाए थे, जो पांडे ने कंपनी खाते में जमा नहीं करवाए। कंपनी के मैनेजर संदीप सिंह ने उन्हें बताया कि पंकज पांडे 12 नवंबर के बाद से फरार है और उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है।
मोहाली, 22 जनवरी (हप्र)इंडस्ट्रियल एरिया में डिलिवरी लिमिटेड कंपनी का टीम लीडर कंपनी के 7 लाख 7 हजार 986 रुपये लेकर फरार हो गया। टीम लीडर का काम डिलिवरी करने वाले लड़कों से पैसे इकट्ठे करके उसे कंपनी खाते में जमा करवाना था लेकिन टीम लीडर कैश जमा करवाने की बजाय उसे लेकर फरार हो गया। उसके घर पर ताला लगा हुआ है और फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस मामले में कंपनी अधिकारी मंदीप पूनिया की शिकायत पर ऑपरेशन टीम लीडर पंकज पांडे निवासी एकता कॉलोनी बलौंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंदीप पूनिया ने बताया कि पंकज किशोर पांडे को 22 मार्च 2024 में ऑपरेशन टीम लीडर रखा था। उनकी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में बी-82 प्लॉट में डिलिवरी लिमिटेड कंपनी है। 24 अक्तूबर से 12 नवंबर तक डिलिवरी करने वाले लड़कों ने पांडे के पास 7 लाख 7 हजार 986 रुपये जमा करवाए थे, जो पांडे ने कंपनी खाते में जमा नहीं करवाए। कंपनी के मैनेजर संदीप सिंह ने उन्हें बताया कि पंकज पांडे 12 नवंबर के बाद से फरार है और उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement