मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘टिम्बर आढ़तियों के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं’

04:59 AM Jan 16, 2025 IST

जगाधरी, 15 जनवरी (हप्र)
मानकपुर स्थित लक्कड़ मंडी में टिम्बर आढ़तियों की एक बैठक हुई और इसमें कई अहम फैसले लिए गये। बैठक में प्लाईवुड फैक्टरी संचालकों को टिंबर आढ़ती एसोसिएशन ने साफ संदेश दे दिया है कि पहले ही आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे प्लाईवुड फैक्टरियों से जुड़े लोगों को अब कई बदलाव करने पड़ेंगे। बैठक में फैसला लिया गया किसी भी टिंबर आढ़ती के साथ फैक्टरी संचालक की नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। मानकपुर स्थित लक्कड़ मंडी में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें टिम्बर आढ़तियों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधान बलींद्र पंजेटा ने टिम्बर आढ़तियों की समस्याओं पर चर्चा की। एसोसिएशन ने सभी की सहमति से कई फैसले लिए। बैठक में लकड़ी पर लगने वाली काट व समय पर भुगतान होने पर चिंता जताई गई। बैठक में पोपलर की गोलाई 12 इंज देने का फैसला हुआ। जिसमें किसी भी प्रकार की काट नहीं लगाने की बात कही गई। सफेदे की गोलाई 11 इंच व अन्य किसी प्रकार की काट नहीं लगाई जाएगी। पेमेंट लेने को लेकर भी फैसला लिया गया। लकड़ी के बिल न काटने से कोई भी फैक्टरी मालिक मना नहीं करेगा। पक्के बिल का जीएसटी भुगतान पोर्टल पर शो होने के तुरंत बाद देना होगा। लकड़ी के तोल में गड़बड़ी पर कांटा नाप-तोल विभाग से सील कराया जाएगा। एसोसिएशन के फैसले से बाहर यदि कोई टिम्बर आढ़ती लकड़ी बेचेगा तो उसका बहिष्कार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement