मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टायर फटने से असंतुलित होकर पलटी रोडवेज बस, 24 घायल

05:48 AM Dec 19, 2024 IST
भिवानी में बुधवार को अस्पताल में घायलों का हाल पूछते अधिकारी। -हप्र

भिवानी, 18 दिसंबर (हप्र)
कस्बा बवानीखेड़ा में हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग भिवानी डिपो की रोडवेज बस का टायर फटने से सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 24 के करीब सवारियां चोटिल हो गईं, जिनमें 11 घायलों को बवानीखेड़ा अस्पताल लाया गया। इनमें 3 की हालत गंभीर होने पर रैफर किया गया। घायलों से मिलने के लिए सामान्य अस्पताल में एडीसी हर्षित कुमार व जीएम रोडवेज दीपक कुंडू भी पहुंचे।
बवानीखेड़ा के हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास बवानीखेड़ा से हांसी जा रही रोडवेज बस का टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस सवारियों से भरी हुई थी और बस पलटने से मार्ग पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई। लोगों ने सवारियों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही 112, पुलिस टीम, एंबुलेंस टीम पहुंची और घायलों को सामान्य अस्पताल लाया गया। हालांकि अनेक घायलों को परिजन अन्य अस्पताल ले गए। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार करने के पश्चात भिवानी रैफर कर दिया।
चिकित्सा अधिकारी साहिल ने बताया कि अस्पताल तोशाम, जमालपुर आदि से एंबुलेंस की मदद से 11 मरीजों को उनके पास लाया गया, जिनमें से 3 की हालत ज्यादा गंभीर थी। सभी की हालत को देखते हुए उन्हें भिवानी रैफर कर दिया गया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि 7 घायल भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंच गए हैं, बाकी मरीज नागरिक अस्पताल बवानीखेड़ा से प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में चले गए। इनमें से एक को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण पीजीआई रैफर कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement