टप्पू और सोनू की प्रेम कहानी
प्रदीप सरदाना
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कहानी में अब नया ट्विस्ट आ रहा है। जिसमें टप्पू और सोनू की बढ़ती नजदीकियां दिखाई जाएंगी। सीरियल में सोनू के पिता और गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव अध्यक्ष आत्माराम तुकाराम भिड़े हमेशा इन दोनों के बढ़ते संबंधों से चिंतित रहते हैं। जबकि सोनू की मम्मी माधवी यह सब हल्के में लेती है। लेकिन अब भिड़े की चिंता और बढ़ने वाली है। सीरियल में नया टप्पू आने के बाद से उसकी और सोनू की कहानी पर ज्यादा फोकस किया जाने लगा है। अब टप्पू और सोनू की ‘प्रेम कथा’ नये शिखर पर होगी। संकेत मिलने लगे हैं कि देर-सबेर सीरियल में इन दोनों की शादी दिखाई जा सकती है।
आयुषी की ताकत
इन दिनों टीवी की कई अभिनेत्रियां मदर्स डे मनाने की तैयारी में जुटी हैं। कल मदर्स डे है। जिसे देखो मां की बात चलने पर वह भावुक हो जाती हैं। स्टार भारत के शो ‘अजूनी’ की नायिका आयुषी खुराना कहती है-‘मेरी मां मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत हैं। हर मुश्किल समय में वह मेरे साथ सहारा बनकर खड़ी होती हैं। जिन्होंने जरूरत पड़ने पर कुछ रूढ़ियों को तोड़ने में भी संकोच नहीं किया। वह खुद अभिनेत्री बनना चाहती थीं। लेकिन कुछ कारणों से यह संभव न हो सका। तब उन्होंने अपने सपने मुझमें देखने शुरू किए। इसके लिए मुझे उनका जो सहयोग मिला वह बेमिसाल है।’
ऋषिकेश में ‘वंशज’
सोनी सब के सीरियल ‘वंशज’ की शूटिंग ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों में शुरू हो गई है। सीरियल में अंजलि तत्रारी, गुरदीप कोहली, बनीत कपूर, अक्षय आनंद और कंचन दुबे मुख्य भूमिकाओं में हैं। अंजलि तत्रारी एक ऐसी युवती युविका की भूमिका में है, जो छोटे शहर की रहने वाली ईमानदार लड़की है। वह जीवन को आशावादी नज़रिये से देखने के साथ पितृसत्ता को चुनौती देने की भावना रखती है। असल में ‘वंशज’ बिज़नेस घराने को लेकर है। जिसमें पारिवारिक ड्रामा, राजनीति साज़िश और एक व्यावसायिक परिवार की महत्वाकांक्षाओं के साथ परम्पराओं की बात भी होगी।