For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टक्कर के बाद एक गाड़ी में लगी आग, बचे सवार

04:26 AM Jan 09, 2025 IST
टक्कर के बाद एक गाड़ी में लगी आग  बचे सवार
Advertisement

इन्द्री, 8 जनवरी (निस)
उमरी मार्ग पर गांव सोढ़ी के पास सुबह गन्ने की ट्राली को ओवरटेक करते हुए दो गाड़ियों की आमने सामने की टक्कर में एक गाड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि टक्कर में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। राहगीर रणजीत सिंह ने बताया कि एक गाड़ी भादसों की ओर से आ रही थी और दूसरी गाड़ी कुरूक्षेत्र की ओर से इन्द्री की तरफ जा रही थी। गांव सोढ़ी के पास एक गन्नों से भरी ट्राली को ओवरटेक करते हुए यह दोनों गाडिय़ां आपस में भिड़ गई जिसमें भादसों की ओर से आ रही गाड़ी बुरी तरह से जलकर राख हो गई और दूसरी गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे में दोनों गाडिय़ों में सवार लोगों को मामूली चोटें ही आई है। गांववासियों की मदद से गाड़ी में बैठे लोगों को बचाया गया और फायर बिग्रेड की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement