टंडन ने महिला आयोग की अध्यक्ष से की मुलाकात
>मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 जनवरी (हप्र)
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर के चंडीगढ़ आगमन पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने यूटी गेस्ट हाउस में उनका स्वागत किया और उनसे भेंटवार्ता भी की। टंडन ने चंडीगढ़ में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधानों और उनके प्रति केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं को चंडीगढ़ में जनजागरण अभियानों को गतिमान देने की बात कही ।
टंडन ने कहा कि विजया रहाटकर ने महिलाओं के उत्थान और उनके हकों के लिए आयोग में बहुत ही सरहानीय कार्य किये हैं। महिलाओं के कल्याण की योजनाओं को धरातल में उतारा और महिलाओं को उनके हकों के प्रति जागरूक भी किया ।
उधर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर ने संजय टंडन की बातों को सुना और उनको आश्वासन दिया कि उनकी बातों पर वे स्वयं विचार विमर्श करेंगी और जो भी कुछ करने को हुआ वो हर संभव प्रयास करेंगी । साथ ही उन्होंने संजय टंडन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके संगठन के प्रति निष्ठा और स्थानीय लोगों और महिलाओं के प्रति जो चिंता है वो उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है।