चंडीगढ़, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हरियाणा में नशा युवाओं के लिए नासूर बना हुआ है, प्रदेश को नशा मुक्त बनाने और नशा तस्करों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की झूठी घोषणाएं करने और कागजी कार्रवाई से प्रदेश को नशे से मुक्ति नहीं मिल सकती।नशा तस्करी जारी है, नशे से मौतों का सिलसिला जारी है। सिरसा के रोड़ी क्षेत्र में पिछले दो माह में चार युवाओं की नशे के चलते मौत हो चुकी है फिर भी सरकार हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी है। जिन गांवों को नशा मुक्त किया गया है उनमें अधिकतर में आज भी नशे का धंधा जारी है। सबसे पहले तो सरकार को इस धंधे को सरंक्षण लेने वाले लोगों और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, साथ ही इसमें जनसहयोग भी जरूरी है।मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले प्रदेश में अफीम, गांजा, चरस, चूरापोस्त तक का ही नशा होता था, पुलिस ने सख्ती की होती तो नशे पर पहले ही अंकुश लग गया होता, आज युवा हेरोइन-चिट्टा, कोकन, स्मैक, ब्राऊन शुगर आदि का नशा करने लगे हैं।