झींडा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान, नोटिफिकेशन जारी
05:00 AM Jul 09, 2025 IST
चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)गुरुद्वारा चुनाव हरियाणा के आयुक्त जस्टिस (सेवानिवृत्त) एचएस भल्ला ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी कर दी है। मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, जगदीश सिंह झींडा को अध्यक्ष बनाया गया है। गुरमीत सिंह वरिष्ठ उपप्रधान व गुरबीर सिंह को जूनियर उपाध्यक्ष बनाया गया है। हरजीत सिंह को महासचिव तथा बलविंदर सिंह को संयुक्त सचिव बनाया है। कुलदीप सिंह, करनैल सिंह, तेजेंद्र पाल सिंह, रूपेंद्र सिंह, जगतार सिंह व पलविन्द्र सिंह को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया है। यहां बता दें कि गुरुद्वारा चुनाव आयोग की ओर से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लिए चुनाव करवाए गए थे। इसके बाद 23 फरवरी को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के थानेसर (कुरुक्षेत्र) स्थित मुख्यालय में कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों का चयन हुआ था। अब जस्टिस भल्ला की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement