For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झाड़ साहिब कॉलेज की छात्राओं ने श्री दरबार साहिब में की सेवा

05:00 AM Jun 25, 2025 IST
झाड़ साहिब कॉलेज की छात्राओं ने श्री दरबार साहिब में की सेवा
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फार विमन झाड़ साहिब की छात्राएं श्री दरबार साहिब अमृतसर में। -निस
Advertisement
समराला, 24 जून (निस)गर्मी की छुट्टियों के दौरान गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन झाड़ साहिब की छात्राओं और स्टाफ ने श्रद्धा भाव से श्री हरमंदर साहिब में सेवा निभाई। यह सेवा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर के नेतृत्व में की गई। इस दौरान, श्री दरबार साहिब में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छात्राओं ने जल सेवा और लंगर सेवा की। उन्होंने परिसर की सफाई में भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों में सेवा भावना जगाने के लिए सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से युवा पीढ़ी में गुरसिखी मूल्यों, आपसी सहयोग और विनम्रता की भावना का विकास होता है। सेवा में भाग लेने वाले शिक्षकों में डॉ. रणजीत कौर, बलजिंदर कौर, रणबीर सिंह, सुखनप्रीत कौर, मिस आरती रानी, मिस सुखदीप कौर, सुखवीर सिंह, मिस गुरप्रीत कौर, सरबजीत कौर शामिल रहीं।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement