For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झमाझम बारिश में भी कम नहीं हुआ हौसला, 50 ने किया रक्तदान

05:10 AM Dec 28, 2024 IST
झमाझम बारिश में भी कम नहीं हुआ हौसला  50 ने किया रक्तदान
सोनीपत में शुक्रवार को लगे शिविर में रक्तदाता को बैज लगाकर उसकी हौसला अफजाई करते भाजपा नेता राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 27 दिसंबर (हप्र)
रेडक्रास के पूर्व सचिव एवं रक्तदान प्रणेता सुभाष वशिष्ठ के पुत्र आशीष वशिष्ठ की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। दिनभर झमाझम बारिश भी रक्तदाताओं का हौसला कम नहीं कर पाई। हैबिटेट क्लब में आयोजित शिविर में लायंस क्लब सोनीपत व लायंस क्लब चैरिटेबल की टीमों ने योगदान दिया। रक्तदान संकलन के लिए डॉ. भानू गौड़ के नेतृत्व में नागरिक अस्पताल से टीम पहुंची थी। आशीष वशिष्ठ को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा नेता राजीव जैन समेत अनेक राजनीतिज्ञ पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आशीष के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी एक व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त ही दूसरे के काम आता है। इस अवसर पर लायंस क्लब सोनीपत की प्रधान अनीता गोयल, सचिव राज गुप्ता, शिव शंकर शर्मा, सुभाष वशिष्ठ, बिमला वशिष्ठ, वर्मा पैथ लैब के प्रमुख प्रवीण वर्मा, मोहन सिंह मनोचा, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, संगीता गौड़, घनश्याम शर्मा, चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राजेंद्र गोयल, नरेंद्र भुटानी, डीटीओ संजय कुमार मौजूद रहे। मां भारतीय रक्तवाहिनी संस्था के सचिव प्रेम गौतम ने 74वीं बार रक्तदान किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement