झज्जर में पावर हाउस होंगे कनेक्ट, सप्लाई नहीं होगी बाधित
झज्जर, 13 जनवरी (हप्र)
झज्जर शहर में पावर हाउस के खराब होने पर अब बिजली बाधित नहीं होगी, इसके लिए शहर के सभी पावर हाउस को रिंग मेन के साथ कनेक्ट किया जाएगा। रिंग मेन के कनेक्ट होने से एक पावर हाउस के खराब होने पर दूसरे पावर हाउस से बिजली सप्लाई की जाएगी।
इसके लिए बिजली विभाग की तरफ से प्रपोजल तैयार किया गया है।
इसमें करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शहर में अलग-अलग पावर हाउस से अलग-अलग क्षेत्रों को जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से शहर की बिजली सप्लाई की जाती है। इसमें एक पावर हाउस के खराब होने पर उस क्षेत्र के लोगों को बिजली की सप्लाई नहीं मिलती, जिसके कारण उस क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पावर हाउस को एक-दूसरे से कनेक्ट करने का कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि झज्जर शहर में तीन पावर हाउस हैं, जिसको रिंग मेन से एक-दूसरे के साथ कनेक्ट किया जा रहा है। इसमें एक बिजली विभाग के कार्यालय, दूसरा सांपला रोड व तीसरा सेक्टर-6 में स्थित है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह के अनुसार शहर के पावर हाउस को इस वर्ष रिंग मेन के साथ एक-दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा ताकि शहर में पूरी बिजली सप्लाई की जा सके और लोगों को बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार कोई परेशानी न हो। बिजली विभाग की तरफ से इसका प्रपोजल तैयार कर लिया गया है।