सोनीपत, 25 दिसंबर (हप्र)दहिया कॉलोनी के युवक को मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच के लिए चौकी में बुलाया मगर बाद में युवक का शव घर पर फंदे से लटका मिला। युवक के पिता ने तीन युवकों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। कॉलोनी निवासी धर्मबीर ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रविंद्र (27) इको वैन चलाता था। 15 दिसंबर को तीन युवक उनकी गाड़ी को बुकिंग में लेकर गए थे। किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया। जिसमें एक युवक को चोट लग गई। युवक ने मामले को लेकर कोर्ट कांप्लेक्स पुलिस चौकी में रविंद्र के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को बेटे रविंद्र को चौकी में आने के लिए कहा था मगर बुधवार सुबह रविंद्र का शव घर पर फंदे से लटका हुआ मिला। धर्मबीर ने तीन युवकों पर बेटे को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया। एसीपी राहुल देव ने बताया कि दोनों पक्षों को चौकी में आने के लिए कहा था, लेकिन सुबह सूचना मिली की रविंद्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।