मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ज्वैलर्स के घर पहुंची एनआईए की टीम, 5 घंटे खंगाले रिकॉर्ड

04:01 AM Jun 28, 2025 IST

शाहाबाद मारकंडा, 27 जून (निस)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 8 सदस्यों की टीम अचानक बिजली कॉलोनी स्थित जाने-माने ज्वैलर्स के घर पहुंची और पांच घंटे तक जांच की। इस दौरान घर में मौजूद ज्वेलर्स राज कुमार, उनकी पत्नी और माता से संदिग्ध ट्रांजैक्शन को लेकर पूछताछ की गई और कुछ दस्तावेज की भी पड़ताल की गई। जानकारी के अनुसार, एनआईए की यह टीम चंडीगढ़ से पहुंची थी और सुबह 6 बजे कार्रवाई शुरू की। लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि जांच के दौरान न तो कोई हंगामा हुआ और न ही कोई जब्ती की जानकारी सामने आई। बताया गया है कि टीम ने घर के भीतर अलग-अलग कमरों और लॉकर की गहनता से तलाशी ली। एनआईए की कार्रवाई के बाद ज्वेलर राज कुमार ने बताया कि उनके दोनों पुत्र इस समय विदेश में हैं।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement