For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने राज्यपाल से उठाए शिक्षकों के प्रमुख मुद्दे

04:58 AM Apr 27, 2025 IST
ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने राज्यपाल से उठाए शिक्षकों के प्रमुख मुद्दे
शनिवार को जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि सरदार बलबीर सिंह ढोल की मौजूदगी में चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से राज भवन में मुलाकात के लिए जाते हुए। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 अप्रैल (हप्र)
Advertisement

ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बलबीर सिंह ढोल की अगुवाई में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से राज भवन में मुलाकात की। इस दौरान डैपुटेशन, समग्र शिक्षा, कंप्यूटर टीचरों और यूटी कैडर से जुड़े प्रमुख मुद्दे उठाए गए।

संयोजक डॉ. रमेश चंद शर्मा, चेयरमैन रणवीर झोरड़, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, खजांची प्रवीण कौर और रितु मैडम ने प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि डैपुटेशन पर आए कर्मचारियों को 2022 से डीए देने में देरी हो रही है, जबकि पॉलिसी बनने के बावजूद प्रशासन मनमानी कर रहा है।

Advertisement

प्रतिनिधियों ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन एमएचए की 1982 की गाइडलाइंस की अनदेखी कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पॉलिसी मामलों में गृह सचिव और वित्त सचिव की भी शमूलियत होनी चाहिए ताकि हरियाणा और पंजाब दोनों को बराबरी मिले।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि डैपुटेशन पर आए प्रिंसिपल्स और अध्यापकों के खिलाफ जानबूझकर फर्जी शिकायतें कराई जा रही हैं। इसके अलावा समग्र शिक्षा के कर्मचारियों को 2021-22 के एरियर, कंप्यूटर टीचरों को तीन साल के बकाया एरियर, और यूटी कैडर के शिक्षकों को 20 कैजुअल लीव और हाफ पे लीव देने की मांग भी रखी गई। राज्यपाल ने सभी मुद्दे ध्यान से सुनने के बाद विशेष सचिव बी.पी. सिंह को प्रशासन से जवाब मांगने और जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement