ज्ञान इंसान के लिए जरूरत है, विलासिता नहीं : तिवारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 मार्च (हप्र)
सांसद मनीष तिवारी ने गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। इस दौरान विशेष अतिथि पवन दीवान और सीए भारत रतन अग्रवाल थे। इस अवसर पर 1,030 मेधावी छात्रों को शिक्षा, खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कारों में रोल ऑफ ऑनर-80, कॉलेज कलर-108, सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन-503 और सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट-339 शामिल थे। फैकल्टी के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता का जश्न मनाते हुए पीएचडी पूरी करने वाले आठ प्रोफेसरों को सम्मानित किया गया, जबकि दो एएनओ को एनसीसी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठित पूर्व छात्र व मुख्य अतिथि मनीष तिवारी ने युवा उपलब्धि प्राप्त करने वालों को एक नई राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें याद दिलाया कि आगे की दुनिया कहीं अधिक जटिल होगी। तिवारी ने कहा कि ज्ञान इंसान के लिए जरूरत है, विलासिता नहीं। पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सलाह दी कि पढ़ते रहें, अध्ययन करते रहें, अपडेट रहें और मानव सभ्यता के विकास को खुद को नष्ट न करने दें। इस दौरान उन्होंने कॉलेज को अपने संसदीय कोटे से 10 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की।
कॉलेज सोसाइटी की प्रधान वैशाली शर्मा ने कहा कि मनीष तिवारी जैसे प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को ऐसी उल्लेखनीय ऊंचाइयों पर देखकर गौरव होता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कॉलेज सोसाइटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा । सांसद तिवारी ने कॉलेज के यंग कम्युनिकेटर्स क्लब की एक प्रमुख पहल, कम्युनिकेटर्स आर्काइव एलुमनाई सीरीज के लिए एक विशेष पॉडकास्ट साक्षात्कार में भी अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।