मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जो बजट 2 साल पहले पास हुआ, उसी की घोषणा कर चले गये मुख्यमंत्री : शमशेर सिंह गोगी

04:42 AM Jun 01, 2025 IST
असंध में शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी। साथ हैं अन्य पदाधिकारी। -निस

असंध, 31 मई (निस)
गांव सालवन में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने उन पर निशाना साधा है। शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिन सड़कों की रिपेयरिंग की बात की है या बजट की घोषणा की है, वह बजट तो जब वह विधायक थे (2023-24) तब से आया हुआ है। मुख्यमंत्री ने असंध कोहंड मार्ग की स्पेशल रिपेयर की घोषणा की, इसका बजट भी 2024 से पास हुआ है, लेकिन सरकार काम चालू नहीं करवा पाई है। पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान बोल रहे थे। बड़े शर्म की बात है कि असंध में महाराणा प्रताप भवन के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है। जबकि मुख्यमंत्री को चाहिए था यहां 21 करोड़ रुपए से भवन का निर्माण करवाते। कांग्रेस की सरकार आने पर कांग्रेस सरकार असंध में जमीन लेकर 21 करोड़ रुपए से महाराणा प्रताप भवन का निर्माण करवाएगी। उसमें महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ा हुआ एक संग्रहालय का निर्माण होगा, ताकि युवा और समाज उससे प्रेरणा ले सकें। गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को असंध को जिला बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए थी या फिर कमेटी से बात करके बनवाने का आश्वासन देना था। इसके अलावा 2 साल से 100 बेड का अस्पताल बनवाए जाने के पैसे आए हैं, असंध सिरसल रोड को बनाए जाने का केंद्र सरकार से 53 करोड़ का बजट आया है। स्टेडियम का 5 करोड़ का बजट आया है। लेकिन एक भी प्रोजेक्ट पर काम चालू नहीं हो पाया है और न ही सीएम ने उसकी बात की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा, कांग्रेस नेत्री सोनिया बोहत, पूर्व सिटी प्रधान जितेन्द्र चोपड़ा, जतिन बिंदल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement