जोहड़ भरने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
06:20 AM Sep 08, 2021 IST
कनीना, 7 सितंबर (निस)
Advertisement
गुढ़ा गांव के जोहड़ में पिछले 3 साल से नहरी पानी नहीं जाने से वह सूखा पड़ा है। वाटर लेवल भी नीचे खिसक रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन पत्र एसडीएम सुरेंद्र सिंह को सौंपा है। पत्र के माध्यम से ग्रामीणों डॉ. वीके शर्मा व नरेंद्र कुमार ने बताया कि जोहड़ में पिछले लंबे समय से नहर से पानी नहीं पहुंच रहा है, जिसके चलते जोहड़ सूखा पड़ा है। मवेशी परेशान हैं। सूखे पड़े इस जोहड़ को छंटाई की जरूरत है, वहीं जोहड़ तक डाली गयी पाईपलाईन की मरम्मत की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जोहड़ की छंटाई होने के बाद उसमें पानी का ठहराव होगा। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को पौधे,जाली व नहरी पानी जोहड़ में डलवाने का आश्वासन दिया।
Advertisement
Advertisement