मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जॉर्डन से मेडल जीतकर लौटे नितेश का प्रताप स्कूल में भव्य स्वागत

04:00 AM Mar 29, 2025 IST
सोनीपत में शुक्रवार को सीनियर एशियन कुश्ती में ब्रांज मेडल जीतकर लौटे नितेश को फूलमाला पहनाकर स्वागत करते प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया। -हप्र

खरखौदा (सोनीपत), 28 मार्च (हप्र)
जॉर्डन के अम्मान में आयोजित सीनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के नितेश ने 97 किग्रा भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में ब्रांज मेडल जीतकर नाम रोशन कर दिया। स्कूल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने नितेश का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण दिया है। उनका मेडल नवोदित पहलवानों को नयी राह दिखाने का काम करेगा।

Advertisement

नितेश इससे पहले भी विश्व कुश्ती व एशियन कुश्ती चैंपियनशिप समेत 4 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश को मेडल दिला चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में नितेश ओलंपिक में भी मेडल जीतकर भारत वर्ष का नाम रोशन करेगा।

स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने बताया कि नितेश ने प्रताप स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था। उन्हें तभी से स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ कड़ा अभ्यास कराया जा रहा है।इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, कुश्ती कोच संदीप, संतोष और साथी पहलवानों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नितेश ने सफलता का श्रेय माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।

Advertisement

Advertisement