जॉर्डन से मेडल जीतकर लौटे नितेश का प्रताप स्कूल में भव्य स्वागत
खरखौदा (सोनीपत), 28 मार्च (हप्र)
जॉर्डन के अम्मान में आयोजित सीनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के नितेश ने 97 किग्रा भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में ब्रांज मेडल जीतकर नाम रोशन कर दिया। स्कूल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने नितेश का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण दिया है। उनका मेडल नवोदित पहलवानों को नयी राह दिखाने का काम करेगा।
नितेश इससे पहले भी विश्व कुश्ती व एशियन कुश्ती चैंपियनशिप समेत 4 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश को मेडल दिला चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में नितेश ओलंपिक में भी मेडल जीतकर भारत वर्ष का नाम रोशन करेगा।
स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने बताया कि नितेश ने प्रताप स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था। उन्हें तभी से स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ कड़ा अभ्यास कराया जा रहा है।इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, कुश्ती कोच संदीप, संतोष और साथी पहलवानों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नितेश ने सफलता का श्रेय माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।