For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जॉब गारंटी के बावजूद एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से क्यों हटाया : नरेश सेलवाल

04:00 AM Apr 03, 2025 IST
जॉब गारंटी के बावजूद एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से क्यों हटाया   नरेश सेलवाल
उकलाना एक गांव में बुधवार को दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते विधायक नरेश सेलवाल। -निस
Advertisement

Advertisement

उकलाना मंडी, 2 अप्रैल (निस)
प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया है और उन्हें बेरोजगार बना दिया है। चुनावों के दौरान भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब युवाओं को धोखा दिया जा रहा है। यह बातें कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने अपने धन्यवाद दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। विधायक नरेश सेलवाल ने बुधवार को गांव लितानी, हसनगढ़, कुंभा खेड़ा, मतलोडा, सरहेड़ा, खरकड़ा, बोबुआ, गैबीपुर और कलरभैणी का दौरा किया। विधायक नरेश सेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार 2 लाख खाली नौकरियों के बैकलॉग को भरने से बच रही है। भाजपा ने विधानसभा में एचकेआरएन कर्मचारियों को जॉब गारंटी देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) में काम करने वाले कर्मचारियों को बेवजह हटाया जा रहा है। इसमें न तो कोई स्पष्ट क्राइटेरिया है और न ही अनुसूचित जाति या पिछड़े वर्ग का आरक्षण दिया जा रहा है। विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि एचकेआरएन में भर्ती केवल पर्ची से होती है और किसी भी कर्मचारी को हटाया या भर्ती किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में 1200 युवा एचकेआरएन से नौकरी से हटा दिए गए हैं। आज ये बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement