मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जॉइंट टीचर एसोसिएशन का स्थापना दिवस कल

06:01 AM May 17, 2025 IST

 

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 मई (हप्र)
चंडीगढ़ की जॉइंट टीचर एसोसिएशन दूसरा स्थापना दिवस 18 मई को टैगोर थिएटर में मनायेगी। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू व कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय टंडन करेंगे। इसके अलावा शिक्षा सचिव प्ररेणा पुरी ने भी निमंत्रण स्वीकार किया है और एसोसिएशन को उम्मीद है कि वह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
जेटीए के प्रतिनिधियों ने बताया की स्थापना दिवस महज एक कार्यक्रम नहीं है। इसमें जॉइंट टीचर एसोसिएशन की तरफ से पिछले दो वर्ष में जितने भी कार्य किए गए हैं या उनके लिए प्रयत्न किए गए हैं सभी को विस्तार से सबके सामने रखा जाएगा। इसके अलावा जो कार्य अभी तक पूरे नहीं हो सके उनकी मांग भी मुख्य मेहमान के सामने रखी जाएगी ।

Advertisement
Advertisement