मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह का जताया आभार

04:08 AM Mar 10, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 मार्च (हप्र)
जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन ने रविवार को राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से मुलाकात कर उन्हें डेपुटेशन कर्मचारियों को केंद्र से डीए का पत्र जारी होने पर धन्यवाद किया और समग्र शिक्षा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए डीए की मांग रखी।
इस मौके पर जेटीए के चेयरमैन व पंजाब हरियाणा वेलफेयर कर्मचारी यूटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष रणवीर जोराड़ व जाॅइंट टीचर्स टीचर एसोसिएशन के महासचिव व आल इंडिया समग्र शिक्षा के महासचिव अजय शर्मा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि डीए का पत्र जारी होने से चंडीगढ़ में 1500 कर्मचारी जोकि पंजाब, हरियाणा से आकर यहां कार्य कर रहे हैं, को वित्तीय लाभ मिलेगा। प्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद सतनाम सिंह संधू ने अध्यापकों की मांगों को प्रशासन के आगे बहुत अच्छे तरीके से रखा है और जिसमें कई मांगों पर सफलता मिली है। उन्होंने कहा राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ सतनाम सिंह संधू का शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान है, उसको नहीं भुलाया जा सकता। यही वजह है कि वे हमेशा शिक्षकों के साथ खड़े नजर आते हैं।

Advertisement

Advertisement