For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जैन धार्मिक प्रतियोगिताओं की विजेताओं को सम्मानित किया

02:50 AM Apr 17, 2025 IST
जैन धार्मिक प्रतियोगिताओं की विजेताओं को सम्मानित किया
 रेवाड़ी के जैन मंदिर में प्रतियोगिता की विजेता सदस्याओं के साथ समिति की पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 16 अप्रैल (हप्र)। महिला जैन मिलन पारस समिति द्वारा भगवान महावीर जयंती पर आयोजित धार्मिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बुधवार को जैन बड़े मंदिर के प्रांगण में सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति की सभी सदस्याएं उपस्थित थी। समिति की अध्यक्षा नीलू जैन ने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र और दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। प्रतियोगिताओं में चित्रांशी जैन, हितैषी जैन, स्वर्णलता जैन, राजबाला जैन, सुमन जैन, कनक जैन, रुपिन जैन, रजनी जैन, सुमन जैन, कुसुम जैन, सरला जैन, मोनिका जैन व निकिता जैन विजेता रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर भगवान महावीर का पालना व बधाई गीत पर सदस्याओं ने भक्ति भाव से नृत्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में, नीरू जैन, रेणु जैन, क्षमा जैन, नीता जैन, अनीता जैन, अंकिता जैन, आशा जैन, हर्षित जैन, एकता जैन, सीमा, सुमन जैन, कशिश जैन आदि का सहयोग मिला। नीलू जैन ने कहा कि समिति का उद्देश्य नव पीढ़ी को धार्मिक संस्कार देना और तीर्थंकरों के जन्म कल्याण के प्रति जागरूक करना है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement