भिवानी, 4 मई (हप्र)युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को जेसीआई भिवानी स्टार की ओर से आई एम प्राउड मेंबर ऑफ जेसीआई इंडिया अभियान के तहत एक कार व बाइक रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य समाज में सकारात्मकता, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना था।मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि रैली की शुरुआत हुडा पार्क के सामने से हुई, जिसमें काफिले के साथ अनेक सदस्यों ने भाग लिया। सभी वाहनों पर आई एम प्राउड मेंबर ऑफ जेसीआई इंडिया के स्टीकर, झंडे और बैनर लगाए गए थे। इसरैली को संस्था के पैटर्न गोपाल अग्रवाल ने स्थानीय हुडा पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके बाद यह रैली हांसी गेट चौक से, घंटाघर चौक, कृष्णा कॉलोनी चौक से रेलवे रोड पर पूरे शहर में निकाली गई।शर्मा ने बताया कि रैली का उद्देश्य युवाओं को एकजुटता की ताकत से अवगत करना था। इस मौके पर जेसीआई भिवानी स्टार के प्रधान जेसी संदीप अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो युवाओं को नेतृत्व, सामुदायिक सेवा और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करता है।रैली में प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी कपिल शर्मा, प्रकाश चंद्र मोडा, शिवकुमार सोनी, संजय कुमार, प्रिंस गर्ग, अंश अग्रवाल के साथ संस्था के पैटर्न गोपाल अग्रवाल, भारत गुप्ता, महासचिव श्याम अग्रवाल, कैशियर जेसी प्रवीण अग्रवाल एवं संस्था के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।