जेल से गैंगस्टरों की कॉल, व्यापारी से मांगे 2 करोड़
चरखी दादरी, 11 मई (हप्र)
दादरी शहर निवासी एक व्यापारी से गैंगस्टरों द्वारा फोन पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गयी है। साथ ही धमकी दी गई कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसे परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा। सिटी पुलिस ने वार्ड 10 निवासी प्रवीन की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए झज्जर घाटी निवासी विकास मिश्रा को पिस्तौल सहित काबू किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेते हुए पूछताछ की जा रही है।
दादरी के वार्ड-10 निवासी प्रवीन गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन से चार लोगों ने उसे फोन पर 2 करोड़ की फरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद से पूरा परिवार डर सहमा हुआ है। फोन करने वालों ने अपने नाम बताते हुए जेल से बोलने की बात कही और उन्होंने पिस्तौल लहराते हुए एक वीडियो भी भेजा है। डीएसपी हैडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।