मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेल विभाग के 25 अधिकारी निलंबित

04:33 AM Jun 29, 2025 IST
संगरूर, 28 जून (निस)पंजाब सरकार ने जेल विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई करते हुए 25 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में 3 उप अधीक्षक और 2 सहायक अधीक्षक शामिल हैं। बताया गया है कि ये निलंबन जेलों से भ्रष्टाचार को खत्म करने और नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की व्यापक पहल का हिस्सा है। इस संबंध में भ्रष्टाचार और नशा संबंधी गतिविधियों की जानकारी सामने आई थी, जिसके चलते सरकार ने तुरंत और सख्त कार्रवाई की। सरकार को इन अधिकारियों के खिलाफ जेल के अंदर भ्रष्टाचार, लापरवाही और नशे के नेटवर्क को बढ़ावा देने की शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि सरकार को कई जेलों से लगातार नशीले पदार्थों की सप्लाई, मोबाइल फोन की तस्करी, कैदियों को विशेष सुविधाएं देने और रिश्वतखोरी जैसे मामलों की रिपोर्ट मिल रही थी। ‌

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement