For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेल में बंद हवालाती को सफेद पाउडर पहुंचाने का प्रयास

04:30 AM Jun 05, 2025 IST
जेल में बंद हवालाती को सफेद पाउडर पहुंचाने का प्रयास
Advertisement

दूसरे के नाम से आया था मिलने, 3 पर एफआईआर दर्ज

जींद, 4 जून (हप्र)

Advertisement

जींद जिला कारागार में बंद लिजवाना गांव के कुलदीप से एक युवक ने दूसरे के नाम पर मुलाकात की। कुलदीप के पास सफेद प्रतिबंधित पाउडर पहुंचाने का प्रयास भी किया गया। तलाशी में पाउडर मिलने पर मामला सिविल लाइन थाना पुलिस के नोटिस में लाया गया। सिविल लाइन पुलिस थाना में कुलदीप और लिजवाणा खुर्द के लक्की तथा रोहतक के अनुज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जिला कारागार अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना पुलिस को भेजी शिकायत में कहा कि जींद जिला जेल में बंद हवालाती कुलदीप निवासी लिजवाना से मुलाकात के लिए रोहतक का एक युवक आया था। उसने अपना नाम अनुज बताया।

Advertisement

उक्त बाहरी व्यक्ति द्वारा हवालाती बंदी कुलदीप के कपड़े अंदर दिये जा रहे थे। उस दौरान बाहरी मुलाकात ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी द्वारा कपड़ों की तलाशी ली गई तो लोवर के अन्दर पॉलीथिन के टुकड़ों में सफेद पाउडर की 2 पुडियां बरामद हुई। इस पर अनुज से पूछताछ की गई तो उसने अपना असली नाम लक्की निवासी लिजवाना खुर्द बताया। उसने फोनिक्स सिस्टम में अनुज पुत्र अनिल कुमार निवासी बरसी नगर, जींद चौक, रोहतक के नाम से मुलाकात दर्ज करवाई थी और आधार कार्ड भी उसी का दिखाया। उक्त पाउडर का वजन 5.51 ग्राम पाया गया। उक्त मामले में पुलिस ने अनुज, लक्की निवासी लिजवाना खुर्द एवं हवालाती कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement