For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेल में बंद किसानों को रिहा करे पंजाब सरकार : राकेश टिकैत

04:06 AM Mar 23, 2025 IST
जेल में बंद किसानों को रिहा करे पंजाब सरकार   राकेश टिकैत
घरौंडा में शनिवार को एक शादी समारोह में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

Advertisement

घरौंडा, 22 मार्च (निस)
शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाए जाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत ने पंजाब सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब सरकार गलत है। सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। पंजाब सरकार को पूरे मामले पर माफी मांगनी चाहिए और हमारे जितने भी किसान जेल में बंद किए है, उन सबको तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए। शनिवार को किसान नेता राकेश टिकैत घरौंडा में किसान नेता डॉ. सत्यवीर तोमर के बेटे की शादी में शामिल हुए थे और उसे आशीर्वाद दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि 26 मार्च को एसकेएम की मीटिंग चंडीगढ़ में होगी। इसके बाद एसकेएम कोई निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर और ट्रालियां आप पार्टी के नेताओं के घर से बरामद हो रही है, यह भी गलत चीजे है, यह भी गलत है कि आप के विधायक ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को अपने घरों में ले गए। ट्रैक्टर-ट्रालियों को आप पार्टी के विधायक स्वयं लेकर गए है या उनके घर में किसी ने खड़े किए है, इस बात का स्पष्टीकरण सरकार को देना चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान संगठनों में एकता की आवश्यकता है और इकट्ठे नहीं हाेंगे तो जो पंजाब का हश्र हुआ, वह पूरे देश का होगा। चुनाव से भी दूर रहना चाहिए और अलग-अलग कॉल भी नहीं देनी चाहिए। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान भी मौजूद रहे।
ड्राफ्ट को मंजूरी देने पर बिहार जैसे होंगे हालात
कृषि बाजार विपणन नीति के डाफ्ट को लेकर किसान यूनियन विरोध कर रही है, इस पर टिकैत ने कहा कि सरकार चाहती है कि मंडी के बाहर फसलों की खरीद हो, मंडियों के बाहर खरीद होगी तो धीरे धीरे मंडियां बंद हो जाएगी और हरियाणा का भी बिहार जैसा हाल होगा। वहां पर व्यापारियों ने बड़े-बड़े गोदाम बना रखे है और सस्ते दामों पर किसानों की फसलों को खरीदा जाता है और बाहर उसको बेचता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement