मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेटीए चैयरमेन के स्थानांतरण पर अध्यापक वर्ग में रोष

06:23 AM Feb 12, 2025 IST


मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 फरवरी (हप्र)

Advertisement

जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन (जेटीए) ने शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आगामी 13 फरवरी को सेक्टर 9, में चंडीगढ़ सचिवालय के सामने प्रर्दशन करने का फैसला किया है। जेटीए के संयोजक डा. रमेश चन्द शर्मा, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, सह संयोजक संगीता रानी व कैशियर प्रवीन कौर ने कहा की जेटीए के चेयरमैन का स्थानांतरण एकतरफा कार्यवाही है जिससे चंडीगढ़ के अध्यापक वर्ग में रोष है। हम यह मांग करते हैं की इस स्थानांतरण को रद्द किया जाए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने पहले भी इसी तरह के फैसले किए जिसका खमियाजा अध्यापक वर्ग को भुगतना पड़ा और शिक्षा विभाग दोबारा उसी गलती को दोहरा रहा है जिसका विरोध कर रहे हैं। प्रतिनिधियों ने कहा कि जो शिकायत हुई है उस पर प्रशासन ने कमेटी का गठन किया है जिसका हम स्वागत करते हैं और हमें पूरा विश्वास है कमेटी अपना काम बखूबी निभाएगी और सच सभी के सामने आएगा।

Advertisement

 

 

Advertisement