रोहतक, 1 मई (निस)जेएलएन नहर में नहाने के लिए गया एक युवक डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक युवक के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार गांव सुनारिया निवासी तीस वर्षीय अमित अपने दोस्त के साथ जेएलएन नहर में नहाने के लिए गया था, जहां पानी का तेज बहाव अधिक होने के कारण अमित नहर में डूब गया।घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस व परिजन भी नहर पर पहुंचे और इस बारे में पता किया। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है और जल्द ही युवक की तलाश कर ली जाएगी।