मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेएंडके : विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

05:00 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नारेबाजी करते विधायक। -प्रेट्र

जम्मू, 8 अप्रैल (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों ने विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन के नेतृत्व में यह प्रस्ताव लाया गया। लोन का आरोप है कि अध्यक्ष ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर उनकी राय रखने में बाधा डाली।
लोन के साथ पीडीपी विधायक फैयाज अहमद मीर और त्राल से विधायक रफीक अहमद नाइक ने भी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सदन में हंगामा हुआ, जिससे कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। लोन ने कहा कि प्रस्ताव अध्यक्ष के पक्षपातपूर्ण रवैये और विपक्ष की आवाज दबाने के खिलाफ लाया गया है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस से भी समर्थन की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव यह कहकर खारिज किया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

Advertisement

Advertisement