राजपुरा, 3 जून (निस)पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने एक बार फिर शिक्षा के मैदान में अपनी काबलियत साबित करते हुये इतिहास रचा है। विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने पत्रकारों को जारी बयान में कहा कि यह नतीजे पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता की शिक्षा की ओर किये जा रहे प्रयास साबित करते हैं। उन्होंने बताया कि जेईई एडवांस की परीक्षा में पंजाब के 32 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी आईआईटी में एडमिशन लेंगे। इन विद्याथियों ने अभिभावकों का ही नहीं पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। जेईई मेंस में प्रदेश के 260 बच्चों ने कामयाबी हासिल की है। नीना मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगंवत मान व शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की ओर से शिक्षा का स्तर उंचा उठाने के प्रयास से अच्छी तसवीर सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि अप्रैल में एनडीए के परिणाम में 26 विद्याथियों ने सफलता प्राप्त की। यह नतीजे सिर्फ सिर्फ विद्याथियों की मेहनत ही नहीं, बल्कि सरकार की ओर से उनके भविष्य निमार्ण के लिये किये जा रहे योगदान की गवाही भी दे रहे हैं।