For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेईई एडवांस में द्वितीय रहे सक्षम को किया सम्मानित

04:30 AM Jun 26, 2025 IST
जेईई एडवांस में द्वितीय रहे सक्षम को किया सम्मानित
भिवानी में बुधवार को महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते अग्रवाल समाज के लोग। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 25 जून (हप्र)महाराजा अग्रसेन की सामाजिक समरसता, सेवा और सहयोग की परंपरा को जीवंत रखते हुए श्री अग्रवंश परिवार भिवानी द्वारा अमावस्या पर बुधवार को स्थानीय रोहतक गेट पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में देशभर में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले भिवानी निवासी मदनलाल बंसल के नाती सक्षम जिंदल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर श्रीअग्रवंश परिवार भिवानी के सदस्यों ने सक्षम जिंदल को स्मृति चिह्न भेंट सम्मानित किया। श्रीअग्रवंश परिवार के महासचिव मनीष गोयल ने कहा कि सक्षम जिंदल ने अपनी उपलब्धि के चलते ना केवल परिजनों, बल्कि भिवानी का नाम भी रोशन किया है।
Advertisement

इस अवसर पर नंदकिशोर अग्रवाल, कॉस्टमैटिक एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल, सुभाष खरकिया, अग्रसेन परिवार के ट्रस्टी सुरेश पनवाड़ी, वेदप्रकाश अग्रवाल, लखमीचंद अग्रवाल, विजय बंसल, कमल बंसल, अमित गोयल, जयभगवान मित्तल, अजीत फौजी, उज्ज्वल गर्ग, जयभगवान सुईवाले, मदनलाल बंसल, मनीषा बंसल, सक्षम के माता-पिता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement