मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेईई एडवांस परीक्षा में टैगोर स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

04:24 AM Jun 05, 2025 IST
फरीदाबाद स्थित टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल के जेईई एडवांस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी। -हप्र
फरीदाबाद, 4 जून (हप्र)टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल के विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस, 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। 11 विद्यार्थी आईआईटी के लिए उत्तीर्ण हुए। चक्षु ने 81वां रैंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। कुलदीप ने 1623वां, प्रियांशु ने 1776वां, अमन शर्मा ने 2595वां, जतिन यादव ने 3234वां एवं सौरभ ने 4189वां रैंक प्राप्त किया। साथ ही कृष भट्ट, प्रणब शर्मा, विनीत, लक्षिता तथा भूमि भी आईआईटी के लिए उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने श्रेष्ठ परिणाम के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे भी विद्यार्थियों को ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एकेडमिक डायरेक्टर मनोरमा अरोड़ा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों ने एक बार फिर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय की मैनेजमेंट की तरफ से सभी छात्रों को शानदार परिणाम के लिए बधाई दी।

Advertisement
Advertisement