जूस के 60 रुपये मांगने पर भड़के बदमाश, दो भाइयों को जमकर पीटा
फरीदाबाद, 15 जनवरी (हप्र)
सेक्टर-24 में एक जूस विक्रेता और उसके भाई को कुछ बदमाशों ने बुरी तरह से पीट दिया। मंगलवार की देर शाम सात युवक जूस की रेहड़ी पर आए थे, तीन गिलास जूस पिया। उनसे 60 रुपए मांगे, तो बदमाशों ने उसे थप्पड़ मारे और चले गए। बाद में उन पर क्रिकेट बैट से हमला किया गया। घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर-24 में गोविंदा जूस की रेहड़ी लगाता है। बदमाशों ने देर शाम जूस के 60 रुपए मांगने पर उससे मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदा का भाई दिनेश मौके पर पहुंचा और दोनों घर जाने लगे। इसी दौरान बदमाश फिर लौटे और दोनों भाइयों पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। इस हमले में दिनेश का हाथ टूट गया और गोविंदा का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की गाड़ी ने एक हमलावर को पकड़ लिया और एक बाइक भी जब्त की। हालांकि, अन्य बदमाश फरार होने में सफल रहे।