जूनियर नेशनल एथलेटिक्स : गोला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले नितेश का भव्य स्वागत
झज्जर, 16 दिसंबर (हप्र)
झज्जर जिले के गांव झांसवा के नितेश जाखड़ ने 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता उडीसा के भुवनेश्वर में 7 से 11 दिसंबर तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में गोला फेंक अंडर-16 आयु वर्ग में नितेश जाखड़ ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। नितेश जाखड़ हिसार में अपने कोच संदीप रापड़िया की देखरेख में अभ्यास करते हैं। 36 जाखड़ खाप व ग्रामीणों के सहयोग से रविवार को खिलाड़ी के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें गांव वासियों व अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने फूल व नोटों की मालाओं से खिलाड़ी को सम्मानित किया। 36 जाखड़ खाप की तरफ से 11000 रुपये व स्मृति चिन्ह, राकेश जाखड़ पूर्व पार्षद द्वारा 11000 हजार, विधायक गीता भुक्कल द्वारा बधाई संदेश व 11000 की राशि भेंट स्वरूप भेजी गई, रिटायर्ड एसीपी राजवीर जाखड़ द्वारा 11000 रुपए की नगद राशि उपहार स्वरूप दी गई। कप्तान बिरधाना चेयरमैन जिला परिषद ने 5100 रुपये, दीपक झांसवा चेयरमैन ब्लॉक समिति मातनहेल ने 5100 रुपए, उमराव मोहनबाड़ी 5100 रुपये, ग्राम पंचायत झांसवा के द्वारा 5100 तथा जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव जय प्रकाश जाखड़ ने 1100 रुपये की नकद राशि देकर खिलाड़ी को सम्मानित किया। इस मौके पर नितेश के कोच संदीप रापड़िया हिसार, उसके माता-पिता व गांव वासियों में खुशी का माहौल था।