For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्स-रे मशीन खराब

04:15 AM Jan 28, 2025 IST
जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्स रे मशीन खराब
Advertisement

जींद, 27 जनवरी (हप्र)

Advertisement

जुलाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्स-रे मशीन खराब हो गई है। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए या तो जींद और रोहतक का रुख करना पड़ेगा या फिर निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर एक्स-रे करवाना पड़ेगा। जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना औसतन 60 एक्स-रे होते थे, लेकिन अब मशीन ठीक होने में लगभग 15 से 20 दिन लगेंगे जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। एक्स-रे मशीन 6 साल पहले 7 लाख से लगाई गई थी। मशीन खराब होने पर इमरजेंसी के लिए कोई दूसरी मशीन का भी प्रबंध नहीं है। ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं मामले में रेडियोलॉजी ऑफिसर सुभाष चंद्र ने बताया कि एक्स-रे मशीन का जनरेटर, एचटी टैंक शॉर्ट सर्किट के कारण खराब हो गया है। रिपेयर के लिए मशीन को जयपुर भेज दिया है। मशीन को जल्द ठीक किया जाएगा। पोर्टेबल मशीन के लिए डिमांड भेजी गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement