जुलाना में फुटपाथ निर्माण में गड़बड़झाले की जांच करने पहुंची टीम, तीन जगह से भरे सैंपल
दलेर सिंह/हप्र
जींद (जुलाना), 24 मार्च (हप्र)
जुलाना में नगरपालिका द्वारा हांसी मार्ग पर पिछले दिनों सड़क के दोनों तरफ 800 मीटर की लंबाई तक 50 लाख रुपये से फुटपाथ को पक्का किया गया था। फुटपाथ के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप है।
गत 24 जनवरी को जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने फुटपाथ का निरीक्षण किया और मौके पर विभागीय जेई को बुलाकर फुटपाथ को उखड़वाया। सैंपल लेने के लिए पेटी से निर्माण सामग्री का माप किया। माप करने पर फुटपाथ में रोड़ा कम मिला। इस पर विधायक विनेश फोगाट ने जेई से पूछा कि इसमें कितने इंच रोड़ा डाला गया तो जेई ने कहा कि कागजों में 8 इंच है, लेकिन औसतन 7 इंच तक रोड़ा डाला गया। जांच में पाया कि रोड़ा 3 इंच से भी कम डाला गया था। इसके बाद विधायक ने मंत्री विपुल गोयल को 19 फरवरी को पत्र लिखा था। इसके बावजूद जब कोई जांच नहीं हुई तो विधानसभा सत्र के मौजूदा सत्र में विधायक विनेश फोगाट ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि जुलाना में निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार की कोई भी जांच नहीं हुई। सरकार ने टीम बनाकर जांच के लिए भेजी। जिसके बाद सोमवार को टीम जुलाना में फुटपाथ का निरीक्षण करने पहुंची। टीम का नेतृत्व स्थानीय निकाय विभाग के एक्सईएन सतीश कुमार ने किया। एक्सईएन सतीश कुमार ने बताया कि फुटपाथ के निर्माण की जांच के लिए टीम ने 3 जगह से सैंपल लिए हैं। रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी।