जुलाना में दिनभर बत्ती गुल, जनजीवन प्रभावित
जींद (जुलाना), 26 दिसंबर (हप्र)
जुलाना में 11 केवी फीडरों के वीसीबी के पैनलों का अपग्रेड करने के कार्य के चलते बृहस्पतिवार को दिनभर जुलाना व इसके आसपास के गांवों में बत्ती गुल रही। बाजार व तहसील कार्य के काम भी ठप रहे। जुलाना में रजिस्ट्री के टोकन नहीं कटे, जिसके चलते जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। तहसील में आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। बाजार में बिजली नहीं होने से दुकानदारों के काम भी नहीं हो सके। सीएसी सेंटर पर काम भी ठप रहे। बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जुलाना 132 केवी सब स्टेशन में पिछले कई दिनों से 11 केवी फीडरों के वीसीबी पैनल के असेंबलिंग का कार्य चल रहा था,जो कि यह कार्य पूरा हो चुका है। अब इन पैनलों को 11 केवी फीडरों के लिए स्थापित किया जाएगा। इसलिए बृहस्पतिवार को पूरा दिन बिजली सप्लाई बंद रही। बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों के अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ा। बिजली नहीं आने से किसानों को भी परेशानी हुई। गेहूं की फसल में पानी लगाने का समय है बिजली नहीं आने से गेहूं की फसल में सिंचाई नहीं हो पाई। ग्रामीण इलाके में भी बिजली के बिना घरेलू कार्य भी ठप रहे।