जुलाना में चलती कार में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा
05:00 AM Apr 22, 2025 IST
जींद(जुलाना), 21 अप्रैल (हप्र)एनएच-352 पर जुलाना के शनिदेव मंदिर के समीप सोमवार दोपहर अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ से जान बचाई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, आग से कार जल चुकी थी। गाड़ी चालक रोहतक निवासी कपिल चावला ने बताया कि वह अपनी डस्टर कार में सवार होकर रोहतक से जींद की ओर जा रहा था। जब वह जुलाना के शनिदेव मंदिर के पास पहुृंचा तो उसे कार से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उसने तुंरत ही स्थिति को भांप लिया और वह गाड़ी से नीचे उतरकर दूर चला गया। इसी दौरान कार में अचानक भयंकर आग लग गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी। उसने घटना की सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी। कपिल चावला ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड कर्मियों की बड़ी लापरवाही है, क्योंकि सूचना देने के करीब 30 मिनट बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। घटनास्थल से जुलाना के अग्निशमन केंद्र की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है। पीड़ित कपिल चावला ने मामले की जांच की मांग की है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement