जींद, 23 अप्रैल (हप्र)जिन जनप्रतिनिधियों से लोगों को अपनी समस्याओं के निदान की उम्मीद रहती है, जींद में खुद उन्हीं जनप्रतिनिधियों के कार्यालय और आवास के सामने सीवरेज का गंदा पानी भर रहा है।अर्बन एस्टेट कॉलोनी में जाट धर्मशाला रोड पर जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपना कार्यालय बनाया हुआ है। इस कार्यालय में कभी विनेश फोगाट तो कभी उनकी गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि जनता की समस्याएं सुनते हैं। विनेश फोगाट के कार्यालय के सामने सीवरेज का मैनहोल ओवरफ्लो है। सीवरेज का यह मैनहोल ओवरफ्लो हो जाने से गंदा पानी मेन रोड पर भर रहा है। सड़क पर गंदा पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।सीवरेज के गंदे पानी से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां गंदा पानी भरने से आसपास के दुकानदारों को पूरा दिन बदबू का सामना करना पड़ता है। जहां सीवरेज का गंदा पानी भर रहा है, उसके पास ही पूर्व पार्षद प्रवीण बैनीवाल और संतोष बेनीवाल का आवास है। कभी मां- बेटा जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों की समस्याओं का निदान करवाते थे, लेकिन आज खुद समस्या का शिकार हैं।