मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जुलाना कन्या गुरुकुल में मनाया 48 वां वार्षिकोत्सव

08:50 AM Feb 13, 2025 IST
जुलाना में कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व अन्य लोग। -हप्र

जींद (हप्र) : कन्या गुरुकुल शादीपुर जुलाना द्वारा गोहाना रोड पर पं. घासीराम महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में बुधवार को 48वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष महेंद्र सिंह लाठर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गुरुकुल परंपरा को आर्य समाज ने आगे बढ़ाया है। खासकर महिलाओं को शिक्षित करने और समाज की कुरीतियों को खत्म करने में आर्य समाज की अहम भूमिका रही है। आज जुलाना में शुरू हुआ यह महिला कॉलेज में भी बेटियों को शिक्षित करने में कारगर साबित होगा। समारोह में छात्राओं ने हरियाणवी, देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी तथा लघु नाटिका के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष किया। पढ़ाई, खेलों एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, बरोदा के विधायक इंदुराज नरवाल भालू, समाजसेवी समुद्र लाठर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जुलाना आरोग्यम अस्पताल की टीम ने डाॅ. योगेश नांदल के नेतृत्व में लगभग 200 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मौके पर उमेद महेंदिया, रोहित दलाल, डाॅ. सुभाष लाठर, जगबीर ढिगाना, ऋषिपाल सरपंच, कुलवंत लाठर, डाॅ. योगेश नांदल, राजपाल करसोला, सुभाष अहलावत, डाॅ. बलबीर आर्य मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement