जींद(जुलाना), 18 अप्रैल (हप्र)जुलाना कस्बे की नई अनाजमंडी में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग के मंडी में पहुंचने से आढ़तियों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने 5 आढ़तियों की दुकानों पर जाकर तोल और कांटों को चेक किया। सीएम फ्लाइंग को आढ़ती नंबरदार फर्म के तोल में 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिला।टीम को एक बैग में 50 किलोग्राम 800 ग्राम वजन मिला। इसमें 600 ग्राम बैग का वजन और 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिलने पर टीम ने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी। इसके साथ ही जुलाना मार्केट कमेटी कार्यालय द्वारा आढ़ती को नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।जुलाना की नई अनाज मंडी का सीएम फ्लाइंग ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान तोल और कांटों की जांच की गई है। जांच के दौरान एक फर्म का ताेल का वजन ज्यादा होने पर आढ़ती को नोटिस दिया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।- कोमिला, सचिव मार्केट कमेटी जुलाना।