मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जुलाना अनाज मंडी में आवक तेज; उठान धीमा, बारदाना हुआ खत्म, खुले आसमान तले पड़ा पीला सोना

05:21 AM Apr 21, 2025 IST
जुलाना की अनाज मंडी में लगे गेहूं के ढेर। -हप्र
जींद (जुलाना), 20 अप्रैल (हप्र)
जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक तेजी से हो रही है। मंडी में अब तक 70 लाख 486 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है, जिससे मंडी गेहूं से पूरी तरह अट चुकी है। मंडी में आवक तेज है, लेकिन उठान धीमा हाेने से लाखों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। अगर बरसात आती है तो किसानों और आढ़तियों की परेशानियां जरूर बढ़ेंगी।

Advertisement

जुलाना मंडी के अंतर्गत आने वाले खरीद केंद्र शामलो कलां में अब तक 9103 क्विंटल तथा फतेहगढ़ खरीद केंद्र पर 2646 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। मंडी से अब तक 3 लाख 6 हजार क्विंटल गेहूं का उठान नही हो पाया है। उठान नहीं होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जुलाना अनाज मंडी में दो एजेंसियां खरीद कर रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास तो बारदाना आ गया, लेकिन वेयरहाउस का बारदाना खत्म हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक मंडी में बारदाना पहुंच जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news