मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जुलाना अनाज मंडी में आढ़तियों को तृतीय भाग के निर्माण का इंतजार

04:11 AM Apr 24, 2025 IST
जुलाना में कच्ची जमीन पर उतारा गेहूं। -हप्र

जींद(जुलाना), 23 अप्रैल(हप्र)
कस्बे की नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक तेज होने के साथ ही किसानों और आढ़तियों को फसल डालने में काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। लंबे इंतजार के बाद भी मंडी में तृतीय भाग का निर्माण नहीं हो पाया है। करीब डेढ़ वर्ष से मंडी में तृतीय भाग के निर्माण को लेकर प्रशासनिक मंजूरी नहीं मिल रही।

Advertisement

आढतियों ने कई बार इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। वर्तमान सीजन में मंडी में अब तक 8 लाख 21 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। मंडी में किसानों की फसल डलवाने के लिए आढ़तियों को जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में खुले आसमान तले उबड़-खाबड़ कच्ची जमीन में ही गेहूं की फसल उतरवाई जा रही है।

मौसम बिगड़ने के चलते यदि बरसात आती है तो किसानों और आढ़तियों की परेशानियां और भी बढ़ जाती हैं। आढ़ती एसोसिएशन जुलाना मंडी के प्रधान पवन लाठर ने कहा कि आढ़तियों की मांग की है कि मंडी में तृतीय भाग के प्लेटफॉर्म का निर्माण करवाया जाए ताकि मंडी में किसानों को फसल डालने में कोई परेशानी ना हो।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news