जीवांश सांगवान ने जीता स्वर्ण पदक
04:39 AM Jul 03, 2025 IST
20वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप
भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)
Advertisement
पंचकूला में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में हरियाणा के उभरते सितारे स्थानीय डीसी कॉलोनी निवासी जीवांश सांगवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जीवांश मूल रूप से गांव झरवाई के निवासी है तथा पिछले कई वर्षों डीसी कॉलोनी में रहे हैं। जीवांश की उपलब्धि पर गांव झरवाई की सरपंच कमला देवी ने भी खुशी जताई व जीवांश को शुभकामनाएं दीं।
Advertisement
Advertisement